महाश्रमण ने कहा

1. तुम कार्यकर्ता बनना चाहते हो यह अच्छी बात हो सकती है पर तुम यह सोचो तुम्हारा अपने काम, क्रोध व भय पर नियंत्रण है या नहीं | - आचार्य श्री महाश्रमण 2. यदि यह आस्था हो जाए कि मूर्तिपूजा करना, द्रव्यपूजा करना धर्म है तो वह तेरापंथ की मान्यता के अनुसार बिल्कुल गलत है | हमारे अनुसार यह सम्यक्त्व को दूषित करने वाला तत्व है | - परमश्रद्धेय आचार्यश्री महाश्रमणजी 3. जो भी घटना घटित हो, उसे केवल देखना सीखे, उसके साथ जुड़े नहीं | जो व्यक्ति घटना के साथ खुद को जोड़ देता है, वह दु:खी बन जाता है और जो द्रष्टा ( viewer ) भाव से घटना को देखता है, वह दुःख मुक्त रहता है | ~आचार्य श्री महाश्रमणजी

Friday, 25 May 2012

मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के बैनर का विमोचन


अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की ओर से 17 सितम्बर को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के बैनर का व पुस्तिका का विमोचन आचार्य की सन्निधि में केंद्रीय मंत्री संदीप बंदोपाध्याय ने किया। मंत्री ने कहा कि हम सभी इस पुनीत कार्य में भाग लेना चाहिए। अभातेयुप के उपाध्यक्ष अविनाश नाहर, संगठन मंत्री राजेश सुराणा व सहमंत्री हनुमान लुंकड़ ने बताया कि इस रक्तदान शिविर के तहत पूरे भारतवर्ष में एक ही दिन में 1 लाख यूनिट रक्त एकत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम के ब्रांड एम्बेसेडर सचिन तेंदुलकर हैं।