1 दिसम्बर 2022 को जैन कार्यवाहिनी कोलकाता द्वारा दीक्षार्थी दक्ष नखत का मंगल भावना समारोह महासभा भवन में शाम 7 बजे से आयोजित किया गया।
उल्लेखनीय है कि दीक्षार्थी दक्ष नखत जैन कार्यवाहिनी कोलकाता के सदस्य श्री दीपक नखत के सुपुत्र है आपकी बहन मुमुक्षु सलोनी नखत पारमार्थिक शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत है।
जैन कार्यवाहिनी कोलकाता की भिक्षु भजन मंडल द्वारा गीत का संगान हुआ। दीक्षार्थी के प्रति मंगल भावना व्यक्त करते हुए जैन कार्यवाहिनी के समन्यवक श्री महेंद्र दुधोडिया ने दीक्षार्थी का परिचय दिया, संयोजक श्री पुष्पराज सुराना, श्री सुरेंद्र सेठिया, श्री रंजीत चोरडिया, प्रचार प्रसार संयोजक श्री पंकज दुधोडिया, श्री राकेश राखेचा, श्री बुधमल लुनिया, श्री नवरत्न मालू ने अपने भावनाओ की अभिव्यक्ति दी।
जैन कार्यवाहिनी कोलकाता की ओर से दीक्षार्थी दक्ष का खोल भरकर वैरागी का अभ्यर्थन करते हुए भावी आध्यात्मिक जीवन के प्रति मंगलकामना किया गया। कार्यक्रम का संचालन जैन कार्यवाहिनी के संयोजक श्री जय सिंह बैद ने किया। मंगल भावना कार्यक्रम में दीक्षार्थी दक्ष के पिता श्री दीपक नखत सहित कार्यवाहकों की गरिमामय उपस्थिति रही।